लेखनी कविता -बड़ा अनोखा टेलीफ़ोन - बालस्वरूप राही
बड़ा अनोखा टेलीफ़ोन / बालस्वरूप राही
बड़ा अनोखा टेलीफ़ोन
आती है आवाज कहाँ से?
जो हा मीलोन दूर यहाँ से
उसके बहुत पास होने का
देता धोखा टेलीफ़ोन।
इसपर छापे हुए जो नंबर,
शायद वे ही हैं जादूगर,
सबके हाल जान लेने का,
एक झरोखा टेलीफ़ोन।